बिलासपुर:कोटा विधानसभा के रतनपुर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत भले ही लाखों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. बजबजाती नालियां और गंदगी के ढेर स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को पलीता लगे रही है. नालियों की स्थिति नगर पालिका क्षेत्र के किसी वार्ड की होती तो बात और थी, लेकिन यहां तो स्थानीय मुख्यालय पर स्वच्छता का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नालियों की सफाई कई महीनों तक नहीं की जाती, जिसके कारण नालियां हमेशा बजबजाती रहती हैं. उससे निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का आसपास खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है. साथ ही इन्हीं नालियों के किनारे दुकाने स्थित हैं, जिनमें बैठने वाले लोग नालियों से उठने वाली दुर्गंध और उसमें उत्पन्न होने वाले मच्छरों के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित रहते हैं.