बिलासपुर:देश एक बार फिर कोविड-19 महामारी से घिरता नजर आ रहा है. कोरोना के केसस जितने तेजी से कम हुए थे, उसी रफ्तार से अब फिर दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके लोग संभालते नजर नहीं आ रहे हैं. बिलासपुर में लोगों की बेपरवाही स्वास्थ्य विभाग और लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, बुजुर्गों को सबसे पहले लगेगा टीका
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुछ स्थानों पर नाइट कर्फ्यू का दौर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिलासपुर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर है. सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके वाबजूद लापरवाही में कमी देखने को नहीं मिल रही है.