बिलासपुर:तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के तहत लगाये गए नल के बारे में सूचना मांगी गई थी. जिसमें पीएचई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मचा है.
सामने आया 'PHE विभाग' की कागजी खानापूर्ती ये है पूरा मामला
कई ग्राम पंचायतों में 'नल जल योजना' के तहत पानी सप्लाई किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में सभी प्लांट बंद पड़े हैं और पानी सप्लाई ठप है. इसका खुलासा परसाकापा पंचायत के रहने वाले निर्मल कुर्मी ने किया है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्टीमेट कॉपी और मौजूदा समय में 'नल जल योजना' के तहत सप्लाई सुविधा में जमीन आसमान का अंतर है.
करीब 16 लाख रुपये की लागत से संचालित योजना आज भगवान भरोसे है. स्टीमेट कॉपी में दिए आंकड़े और सप्लाई सुविधा का भू-सत्यापन देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में पानी सप्लाई के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ती की गई है.
पढ़े:PMC बैंक घोटाला : सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाई कोर्ट में करें अपील
बिना ट्रांसफार्मर के सप्लाई
चुलघट गांव में पानी सप्लाई के लिए स्टीमेट में व्यवस्थित बिजली कनेक्शन किया जाना था, लेकिन जमीनी हकीकत में ऑडनरी बिजली कनेक्शन से योजना का संचालन हो रहा है. गांव में लगभग 10 स्टैंड पोल लगाया गया है, लेकिन ज्यादातर नल तक मौजूदा समय में पानी की सप्लाई नहीं है.