बिलासपुर : जमीन पर अवैध कब्जा मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है. साल 1995 में जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप भूपेश बघेल के परिवार पर लगा था. इस पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
सीएम भूपेश के खिलाफ HC में याचिका दायर, 17 फरवरी को सुनवाई - CM in land possession case
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जमीन कब्जा मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है.
सीएम भूपेश बघेल
भिलाई में जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप मुख्यमंत्री के परिवार पर लगा था. इस मामले को निचली अदालत में सुनवाई के बाद याचिका को खत्म कर दिया था. इसे मामले में राजनांदगांव के तत्कालीन महापौर अशोक शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जस्टिस आरसी सामंत की सिंगल बेंच में मामले मे सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
Last Updated : Jan 28, 2020, 7:29 AM IST