बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है. सरकारी जमीन व्यापारियों के नाम करने के आरोप तहसीलदार पर लगे थे. जिसके बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई की है. राजस्व मंत्री ने खुद इसकी जानकारी मीडिया को दी है.
जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि 26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है. इस जमीन का नामांतरण करके मुआवजा भी ले लिया है. जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है, उसके सामने नेशनल हाईवे है. बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने कार्रवाई की है.
पढ़ें:जशपुर: मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की शिकायत
तहसीलदार ने अधिकार ने क्षेत्र के बाहर जाकर किया काम
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि 26 एकड़ सरकारी जमीन की अफरातफरी के मामले में उन्होंने मंगलवार शाम ही एसडीएम ,तहसीलदार और बिलासपुर कलेक्टर से चर्चा की थी. जांच में पाया गया कि तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमीन का न केवल नामांतरण- हस्तांतरण किया है, बल्कि उसने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया है. इस मामले में जांच के आदेश जिला कलेक्टर ने दिए हैं. जांच पूरी होते ही जल्द ही इस मामले का सच सामने आ जाएगा.
पढ़ें:कलेक्टर ने कोविड सैंपलिंग सेंटर का किया औचक निरीक्षण, पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश
जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि बिलासपुर जिले में इस तरह का मामला एक उदाहरण के रूप में सामने आया है. इस उदाहरण को देखते हुए प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है अन्य स्थानों पर भी इस तरह की गड़बड़ी की गई हो. अब सरकारी जमीन पर नजर रखी जाएगी. ऐसे मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.