छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव आज से होगा शुरू, जानें क्या हैं आज के कार्यक्रम - अरपा महोत्सव

नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पेंड्रा में होने जा रहे अरपा महोत्सव में कई आयोजन किए जाएंगे. आज मंत्री जयसिंह अग्रवाल इसका आगाज करेंगे.

Arpa mahotsav in pendra
अरपा महोत्सव का आगाज

By

Published : Feb 9, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 7:41 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:प्रदेश के राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज अरपा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 10 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अरपा महोत्सव का आगाज

नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पेंड्रा में होने वाले अरपा महोत्सव में विविध प्रकार के आयोजन किए जाएंगे. इसमें मूवी मेकिंग, लोगो मेकिंग, कबड्डी, चित्रकला, दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं. यहां श्रमदान के जरिए दुर्गा सरोवर, तिपान जल स्रोत की साफ-सफाई भी की गई है.

म्यूजिकल इवेंट का आयोजन

पर्यटकों के लिए कैंपिंग, साइट विजिट, बोनफायर और म्यूजिकल इवेंट, तो केवची से नेचर कैंप गगनई तक साइकिल रैली, पारंपरिक नृत्य, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

  • 9 फरवरी को अरपा महोत्सव का आगाज होगा. इस अवसर पर 9 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत और आरती वंदना
  • 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स, कराटे और एरोबिक्स
  • 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री के द्वारा अरपा महोत्सव का शुभारंभ और दीप प्रज्वलन
  • 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • लोकरंग अर्जुंदा द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 9 फरवरी को शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के सभागार में सुबह 11:30 से 1:30 तक पंडित माधव राव सप्रे की स्मृति में संगोष्ठि आयोजित की जाएगी.

10 फरवरी के कार्यक्रम

  • 10 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद 'लोक झांझर' द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम
  • दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक एन कुमार जादूगर द्वारा प्रस्तुतिकरण
  • दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण एवं उद्बोधन कार्यक्रम
  • दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड द्वारा म्यूजिकल शो
  • 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक 'मोगरा के फूल' द्वारा भव्य प्रस्तुतीकरण
  • शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
Last Updated : Feb 9, 2021, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details