छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा कलेक्टर पर राजस्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा-उसके काम से नाखुश हूं... - कोरबा कलेक्टर रानू साहू

मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरबा कलेक्टर रानू साहू की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनके खिलाफ तीखे तेवर भी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टर रानू हमेशा से हमेशा से विवादित रही है.

Revenue Minister Jai Singh Agrawal
राजश्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल

By

Published : Mar 5, 2022, 10:44 PM IST

बिलासपुर:राजस्व मंत्री सह बिलासपुर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ तीखे तेवर अपनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब से कलेक्टर साहिबा पदस्थ हुई हैं, मैं तो उनसे बात ही नहीं करता. मैं उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश हूं.

कोरबा कलेक्टर पर राजश्व मंत्री के बिगड़े बोल

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला

छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल रायपुर से लौटते समय कुछ देर बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रुके. इस दौरान पत्रकारों कहा कि कोरबा कलेक्टर की कार्यशैली ठीक नहीं है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी से जांच की बात मैंने कही है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरबा कलेक्टर रानू साहू की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनके खिलाफ तीखे तेवर भी दिखा रहे हैं. उन्हें कहा कि कलेक्टर रानू हमेशा से हमेशा से विवादित रही हैं.

मालूम हो कि राजस्व मंत्री और कोरबा कलेक्टर रानू साहू के बीच विवाद होने का कोई खासा कारण नहीं है. लेकिन मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कलेक्टर रानू साहू को ईगो आपस में टकरा रहा है. दरअसल मामला जिले की एक सड़क का निर्माण का है. कलेक्टर रानू साहू ने जिले की एक सड़क के निर्माण के कार्य रोक दिए जाने से यह विवाद उपजा है. ये विवाद अब एक सियासी मुद्दा हो गया है. सियासी हलकों में तेजी इस मुद्दे ने तेजी पकड़ ली है. मामले में नाराज मंत्री जयसिंह अग्रवाल इस विवाद से इतने नाराज हैं कि उनके बोल भी बिगड़ गए हैं. विवाद से नाराज मंत्री ने कलेक्टर पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी लगाया है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी हुई. उन्होंने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मंत्री सहित कई लोगों को कलेक्टर रानू साहू की शिकायत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details