छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांववाले उठा रहे सवाल, आखिर कौन होगा सरपंच पद का उम्मीदवार - ग्रामवासी चिंतित हैं

विकासखंड बिल्हा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन सरपंच पद SC सीट के लिए आरक्षित हो गया है. जबकि गांव में अनुसूचित जाति के एक भी परिवार निवासरत नहीं है. जिसके कारण ग्रामवासी चिंतित हैं.

Result of Panchayati reservation, who will be the sarpanch
पंचायती आरक्षण का नतीजा

By

Published : Nov 28, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 7:59 AM IST

बिलासपुर:विकासखंड बिल्हा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन प्रक्रिया के बाद ग्राम पंचायत पेंदरवा(द) में अड़चन सामने आ गई है. गांव में अनुसूचित जाति परिवार निवासरत नहीं है और सरपंच पद SC सीट के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में चुनाव को लेकर दुविधा की स्थिति बन गई है, की आखिर सरपंच कौन बनेगा.

पंचायती आरक्षण का नतीजा

पूरी हो चुकी है आरक्षण प्रक्रिया

बता दें कि पंच परमेश्वर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन जनपद बिल्हा के एक ग्राम पंचायत में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर सरपंच कौन बनेगा. इस मामले को लेकर ग्रामवासी चिंतित हैं.

अनुसूचित जाति वर्ग का एक भी परिवार नहीं है गांव में

दरअसल आदिवासी बाहुल्य गांव पेंदरवा( द ) में इस बार आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जाति सीट के लिए आरक्षित हुआ है और पूरे गांव में अनुसूचित जाति वर्ग का एक भी परिवार निवासरत नहीं है.

इस मामले में जनपद पंचायत बिल्हा के सीईओ बीआर वर्मा का कहना है कि 'वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नियम 7 के तहत आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई है. अगर इसके बाद पेंदरवा( द) से सरपंच पद के लिए कोई नामांकन सामने नहीं आता है तो धारा 13 के मुताबिक फिर से कवायद की जाएगी.

गांव में अनुसूचित जाति के एक भी परिवार निवासरत नहीं है

पढ़े: ETV भारत ने बस्ते से आजादी दिलाने वाले जिन गुरुजी से मिलाया था, उन्हें अवार्ड मिला है

पेंदरवा (द) में पंचों का चुनाव तो होगा लेकिन सरपंच पद का क्या होगा यह तो चुनावी प्रक्रिया और नामांकन दाखिल के बाद ही पता चल सकेगा.

Last Updated : Nov 28, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details