बिलासपुर: किसानों की सुविधा के लिए शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर गौरेला के ग्राम पेपर खूंटी के पास जलाशय का निर्माण करवाया था, लेकिन जलाशय में शत प्रतिशत जलभराव ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
लगातार बारिश से तालाब में हुए पानी के ओवरफ्लो के कारण मुख्य सड़क पानी में डूब गई, जिसकी वजह से ग्रामीणों को अमरकंटक, बिलासपुर और जबलपुर जाने के लिए 20 से 25 किलोमीटर की अधिक का सफर करना पड़ता है.
सड़क में पानी भरने से यातायात ठप
पेंड्रा रोड में जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 7 गांवों के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए साल 2017 में बेहतर खेती के लिए 33 करोड़ की लागत से जलाशय का निर्माण कराया गया था. पिछले सप्ताह क्षेत्र में हुई भारी बारिश से जलाशय लबालब हो गया और इसमें मौजूद पानी सड़क पर आ गया. जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है.