बिलासपुर:17 नवंबर को छठ पूजा मनाया जाएगा. छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग अपने अपने घरों को जा रहे हैं. छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों की बोगियां कम पड़ गई हैं. जिसको जहां जगह मिल रही है वहीं पर अपनी जगह बना ले रहा है. बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में तो नवंबर के पहले हफ्ते ही रिजर्वेशन फुल हो चुका था. अब लोग किसी तरह से जनरल डब्बे में सवार होकर अपने घर पहुंचने की जुगत में लगे हैं. छठ पूजा पर हर साल इसी तरह की ट्रेनों में भीड़ होती है.
Chhath Puja 2023 महापर्व छठ पर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, टिकट की विकट स्थिति दूर करिए सरकार ! - chhath puja kab ki hai
उत्तर भारत और बिहार का महापर्व छठ आगामी दिनों में मनाया जाने वाला है. इस पर्व को लेकर पूरे देशभर से उत्तर भारतीय अपने घर की ओर कूच करते हैं. बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों के अपने घर की ओर रुख करने के दौरान ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं हो पाती है. इस बार भी हालात ऐसे ही हैं. Chhath Puja 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 14, 2023, 8:27 PM IST
|Updated : Nov 15, 2023, 8:16 AM IST
छठ पूजा पर ट्रेनें फुल: रेलवे ने छठ पूजा में जाने वाले भक्तों के लिए इस बार भी दो स्पेशल ट्रेनें चलाई है. लेकिन लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि दो ट्रेनें भी कम पड़ गई. भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों में अगल से बोगियां भी जोड़ी पर वो भी ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर साबित हुई. लोगों की भीड़ के चलते स्टेशनों पर भी पैर रखने की जगह नहीं है. वेटिंग हॉल से लेकर प्लेटफार्म तक पर बैठने की जगह नहीं मिल रही है. रेलवे ने तो कई ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए वेटिंग टिकट तक देना बंद कर दिया है. लोग जाने के लिए वेटिंग टिकट लेकर रिजर्वेश बोगियों में चढ़ जाते थे.
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भीड़ को देखते हुए जरूक छठ स्पेशल ट्रेनों को शुरु किया. पर लोगों की भीड़ स्पेशल ट्रेनों को शुरु करने से भी कम नहीं हुई. ट्रेनों में आरक्षण ओर जगह नहीं मिलने के चलते कई लोग तो बसों से भी दूर दूर तक का सफर तय कर रहे हैं.