छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: न लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं रेणु, न चाहती हैं मोदी सरकार फिर बने - bilaspur news

ईटीवी भारत से खास बातचीत में रेणु जोगी ने कहा कि वो कोटा को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहतीं. रेणु जोगी ने कहा कि वो कोटा के परिवार को छोड़ना नहीं चाहती और व्यक्तिगत रूप से उनकी चाहत है कि वे लोकसभा चुनाव न लड़ें

रेणु जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधायक

By

Published : Mar 18, 2019, 6:06 PM IST

बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधायकरेणु जोगी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रेणु जोगी ने कहा कि वो कोटा को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहतीं. रेणु जोगी ने कहा कि वो कोटा के परिवार को छोड़ना नहीं चाहती और व्यक्तिगत रूप से उनकी चाहत है कि वे लोकसभा चुनाव न लड़ें.


ईटीवी भारत से खास बातचीत में रेणु जोगी कहा कि पार्टी और कोर कमेटी जो भी निर्णय ले लेकिन मेरी व्यक्तिगत यह इच्छा नहीं है कि, 'मैं कोटा को छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ूं.' रेणु जोगी ने कहा कि, 'हमारे पार्टी का स्टैंड क्लियर है और हम चाहेंगे कि देश में फिर से मोदी की सरकार नहीं बने.'

वीडियो


पुराने दिनों को किया याद
पुराने दिनों को याद करते हुए रेणु जोगी ने कहा कि वर्ष 2009 में उन्हें जरूर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आम चुनाव लड़ने का आदेश मिला था जिसका उन्होंने पालन भी किया और बिलासपुर लोकसभा सीट से दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के खिलाफ वो चुनाव लड़ीं थी. लेकिन फिलहाल परिस्थितियां कुछ और ही है, अभी वे कोटा की जनता के लिए समर्पित रहना चाहती हैं.


मोदी सरकार न बने: रेणु
रेणु जोगी ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जमीनी हकीकत बहुत खराब है और ये केंद्र सरकार की नाकामी है. जोगी ने कहा कि बसपा-जेसीसीजे गठबंधन का मुख्य उद्देश्य केंद्र में मोदी सरकार को दोबारा आने से रोकना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details