बिलासपुर: समाज कल्याण घोटाले मामले में लॉ मैन्युअल का उल्लंघन समेत नैतिक दुराचार का आरोप झेल रहे महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल की कार्रवाई पर रोक जारी रखी है. साथ ही स्टेट बार काउंसिल से हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता को नोटिस जारी करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. अब इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी.
बता दें समाज कल्याण विभाग में एनजीओ के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला की बात सामने आई थी. जिसको लेकर कुंदन सिंह ठाकुर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद जनवरी 2020 में हाईकोर्ट ने फैसला जारी करते हुए, सीबीआई को राज्य के कई बड़े आईएएस अधिकारियों के खिलाफ FIRदर्ज करने का आदेश जारी किया था.
कुंदन सिंह ने की थी शिकायत
हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आला अधिकारियों के बीच हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी. बीते दिनों मामले में कुंदन सिंह ठाकुर ने स्टेट बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई थी. कुंदन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अधिकारियों ने परिसर के अंदर महाधिवक्ता कार्यालय में बैठक की थी, जिसमें महाधिवक्ता ने उन्हें इस मामले को लेकर सलाह मशवरा दिया था.