बिलासपुर:देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा देखते हुए कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. बिलासपुर जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सार्वजनिक स्थआनों पर पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन मास्क की चेकिंग कर रही है. लेकिन अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.
बिलासपुर में कोविड-19 का गाइडलाइन जारी: अलर्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी जिलों में दिए हैं. सरकार के निर्देश के बाद जिला स्तर पर कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यही नहीं तमाम शासकीय अशासकीय संस्थानों में भी विशेष तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.