छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या के दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, कहा-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सीपत में हत्या (Murder in Sipat) मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि दो फरार चल रहे हैं. इसी को लेकर पीड़ित परिजन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मांग की है कि फरार चल रहे दो आरोपी जल्द गिरफ्तार करें.

bilaspur sp
बिलासपुर एसपी

By

Published : Oct 14, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:48 PM IST

बिलासपुर: सीपत में हुए हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग (Demand for Arrest of Two Accused) को लेकर पीड़ित परिजन एसपी ऑफिस (SP Office ) पहुंचे. यह घटना 9 अक्टूबर को हुई थी. जिसमें हत्या कर शव को खेत में फेक दिया गया था. इसी को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने एसपी से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों ने एसपी को बतायक कि मामले में पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है. वहीं इस मामले में 4 आरोपी पहले ही पकड़े गए हैं जबकि दो फरार हैं.

यह भी पढ़ें:नशे के खिलाफ दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 22 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

फरार दो आरोपी को गिरफ्तारी की मांग

बताया जा रहा है कि सीपत में दो पक्षो में जमीन विवाद चल रहा था. जिसके बाद योजना बनाकर 6 लोग दिनेश कुमार धीवर की रात में हत्या कर खेत में फेक दिया था. पूरे मामले में परिजनों ने शेष दोनों आरोपियों को पकड़ने गुहार लगाई है. जबकि चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार लगाई है. फिलहाल सीपत पुलिस फरार दो आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details