बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज (Sims Medical College) में मरीजों के परिजनों को खाना बनाने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से परिजन खुले में ही खाना बना रहे हैं. इसके साथ ही गंदगी के बीच खाना बनाना उनकी मजबूरी बन गई है. सात सौ बिस्तर वाला सिम्स अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां संभाग के साथ ही पड़ोसी राज्यों के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीजों के साथ उनके परिजन भी यहां रहते हैं. मरीजों को खाना, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था के तहत मिल जाता है. लेकिन परिजनों को होटल से खाना खरीदकर खाना पड़ता है. जिससे उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते है.
वेतन वृद्धि मामला : सिम्स कर्मचारियों ने किया जल सत्याग्रह, अरपा नदी में भजन-कीर्तन
लेकिन कुछ मरीजों के परिजन इतने असहाय होते हैं कि वो होटल का खाना खरीदकर नहीं खा सकते हैं. इसलिए मरीज के लिए भी भोजन बनाना पड़ता है. मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में ही खाना बनाते हैं. परिजन जिस जगह भोजन बनाते हैं, वह गंदगी और नाले के किनारे भोजन बनाते हैं.
मरीज के परिजनों ने बताया कि जिस जगह वो खाना बनाते हैं, वहां कभी बारिश हो जाती है तो कभी धूप की वजह से परेशानी होती है. कभी-कभी तो ध्यान हटते ही कुत्ता खाना में मुह मार देते हैं. जिससे पूरा खाना ही बेकार हो जाता है. परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश की वजह से खाना बनाते समय अचानक बारिश आ गई. जिसकी वजह से उनका बनाया हुआ खाना खराब हो गया और उनके पास इतने पैसे भी नहीं कि वह होटल से खाना खरीदकर खा सकें. जिस जगह पर परिजन भोजन तैयार करते हैं, वह जगह बद से बदतर है.