गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के भतीजे रवि प्रकाश गुप्ता पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने छेड़छाड़ और मारपीट आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है. पीड़िता के मुताबिक वो आंगनबाड़ी केंद्र में दलिया वितरण की व्यवस्था कर रही थी. तभी अचानक रवि प्रकाश गुप्ता जबरदस्ती आंगनबाड़ी केंद्र में घुस गया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता के विरोध करने पर रवि गुप्ता ने उसे लात-घूसों से जमकर मारा. उस वक्त आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य तीन कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
दुष्कर्म की नीयत से आया था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी आंगनबाड़ी केंद्र में दुष्कर्म करने की नीयत से आया था. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीट दिया. आरोपी ने महिला को लगातार करीब 10 मिनट तक बेरहमी से दीवार में पटक-पटक कर मारा. जिससे पीड़िता के पूरे चेहरे पर सूजन आ गई. घटना के बाद पीड़िता 112 को सूचना दी. लेकिन 112 के आने से पहले ही आरोपी युवक वहां से भाग गया.