छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Reddy Anna बिलासपुर में रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार - चकरभाठा थाना क्षेत्र

बिलासपुर तारबाहर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म में सट्टा खेलाता था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया.

bookie arrested
सट्टा खेलाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2023, 9:49 AM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स का नाम मेहुल है. मेहुल सिंह (24)ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म रेड्डी अन्ना के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाता था. तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने सट्टेबाज मेहुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मेहुल को 3 लाख 60 हजार का सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है. मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

थाना प्रभारी का बयान:तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि आरपीएफ कॉलोनी बुधवारी बाजार के रहने वाले मेहुल सिंह(24) ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म रेड्डी अन्ना के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाता है..शुक्रवार देर रात मुखबिरों से सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. आरोपी युवक के पास से 3 लाख 60 हजार का सट्टा पट्टी, एक हजार रुपये कैश, एक मोबाइल के साथ चार बैंक अकाउंट की डीटेल मिली है. चारों खाते में लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Raipur Cheating Case करोड़ों की ठगी का आरोपी इस तरह हुआ गिरफ्तार

चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी हुई थी कार्रवाई:बिलासपुर में लगातार ऑनलाइन सट्टा के मामले में कार्रवाई हो रही है. इससे पहले चकरभाठा थाना क्षेत्र में 28 सितम्बर को ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्म महादेव और रेडी अन्ना में सट्टा खिलाने के आरोप में 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. यहां भी पुलिस को ऑनलाइन सट्टे की लगातार सूचना मिल रही थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच और चकरभाठा पुलिस ने ऑनलाइन बैटिंग सट्टा प्लेटफार्म के महादेव और रेडी अन्ना से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 4 लाख नगद सहित, चेकबुक, पास बुक, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम, पैनकार्ड, आईकार्ड सहित कई सामानों को जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details