बिलासपुर:एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है. इस वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में भी चिंता का माहौल है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां कोरोना बेकाबू हो गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर कई जिलों में धारा 144, नाइट कर्फ्यू, आंशिक लॉकडाउन जैसे प्रक्रियाएं अपनानी शुरू कर दी हैं. वहीं सार्वजनिक यातायात के साधन रेल यातायात पर भी कई सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ETV भारत की टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन (South East Central Railway zone) की ओर से क्या कुछ व्यवस्था की जा रही है, इसकी पड़ताल करने बिलासपुर रेलवे स्टेशन (bilaspur railway station) पहुंची और हाल जाना.
क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा कोरोना नियमों का पालन ? कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट
सार्वजनिक यातायात व्यवस्था रेलवे को कोरोना संक्रमण के प्रसार की एक वजह मानी जा रही है. इसे देखते हुए देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हर दिन सैकड़ों यात्री आना-जाना कर रहे हैं. बड़ा जंक्शन और जोन मुख्यालय होने के चलते यहां यात्रियों की आवाजाही ज्यादा है. क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है? कोरोना टेस्ट को लेकर स्टेशन में क्या व्यवस्था है? ऐसे ही तमाम मामलों को लेकर ईटीवी ETV भारत की टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन की पड़ताल की है. .
क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा कोरोना नियमों का पालन ? सैनेटाइज की व्यवस्था, लेकिन स्क्रीनिंग नहीं
कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के बीच रेल का परिचालन जारी है. हालांकि लोगों की भीड़ कुछ हद तक स्टेशन पर कम ही दिखी. बिलासपुर स्टेशन के मुख्य गेट के ठीक सामने रेलवेकर्मी लोगों और उनके सामान को सैनेटाइज करने में जुटे दिखे. जो यात्री प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे तो उनके सामान को बकायदा स्प्रे के माध्यम से सैनेटाइज किया जा रहा था.
क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा कोरोना नियमों का पालन ? बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाह यात्री
स्टेशन परिसर में मौजूद कई यात्री ऐसे भी मिले जो मास्क को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी. लोग स्टेशन परिसर में बिना मास्क के घूमते नजर आए. कई जगह लोग इकट्ठा बैठे दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग के कायदों का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा था.
क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा कोरोना नियमों का पालन ? साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी
स्टेशन परिसर में साफ सफाई की कुछ अच्छी तस्वीरें भी हमें दिखी. उच्च श्रेणी के वेटिंग हॉल में साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था दिखी. सफाई में जुटे कर्मचारियों की मेहनत साफ-साफ दिख रही थी, लेकिन सामान्य दर्जे के प्रतीक्षालय में स्थिति कुछ ठीक नजर नहीं आई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ना तो ढंग से पालन किया जा रहा था और ना ही इन्हें समझाइश देने वाला प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर मौजूद दिखा.
क्या बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा कोरोना नियमों का पालन ? यात्रियों की अपनी मजबूरी
यात्रियों से जब हमने बातचीत की तो अधिकांश यात्री वर्तमान हालात में भी यात्रा करने की मजबूरी को जाहिर करते दिखे. कुछ यात्रियों ने कहा कि रोजी-रोटी की मजबूरी के कारण वो बाहर जा रहे हैं. कुछ यात्री कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सचेत नजर आए.
कुल मिलाकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जब हमने आज जायजा लिया तो स्टेशन की स्थिति कोरोना के मद्देनजर मिली-जुली दिखी.जरूरत इस बात की है कि एक एक व्यक्ति कोरोना के खिलाफ छिड़े इस वैश्विक जंग में अपनी अपनी भागीदारी प्रस्तुत करे और कोरोना के आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन जरूर करे.