बिलासपुर: शहर में रेडीमेड रावण का ट्रेंड बढ़ने लगा है. पिछले कुछ वर्षों से लोग रेडीमेड रावण की जमकर खरीदारी करते आ रहे हैं. लेकिन इस साल बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को रावण की खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है. लिहाजा लोग सस्ते दाम वाले छोटे रावण खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
महंगाई के आगे 'रावण' भी हुआ बौना ! देखें पूरी ख़बर - पुलिस ग्राउंड बिलासपुर दशहरा
दशहरे के त्योहार को देखते हुए शहर में रेडीमेड रावण की बिक्री तेज हो गई है. महंगे रावण होने के कारण लोग छोटे रावण खरीदना पसंद कर रहे हैं.
रेडीमेड रावण
विजयादशमी आते ही शहर में रेडीमेड रावण की बिक्री बढ़ गई है. कारीगरों की माने तो कागजों और बांस के दाम बढ़ गए हैं. जिसकी वजह से रावण की कीमत भी बढ़ाई जा रही है. कम कीमत होने के कारण लोग छोटे रावण लेना पसंद कर रहे हैं, इसलिए छोटे रावण ज्यादा बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि इस साल पुलिस ग्राउंड में 65 फीट लंबे रावण का दहन किया जाएगा. जिसमें स्थानीय विधायक शामिल होंगे. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
Last Updated : Oct 7, 2019, 7:32 PM IST