छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रतनपुर में स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव - Corona update in Chhattisgarh

बिलासपुर के रतनपुर में भारतीय स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद मंगलवार की सुबह बैंक को सैनिटाइज कराया गया.

Ratanpur State Bank Branch Manager found corona positive
शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 6, 2020, 5:35 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर के भारतीय स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मंगलवार की सुबह बैंक को सैनिटाइज कराया गया. बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने बैंक के कर्मियों को भी टेस्ट करवाने की सलाह दी. भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के पॉजिटिव आने के बाद भी जिला सहकारी बैंक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर गंभीर नहीं हैं, बैंक में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 05 हो चुकी है. इनमें से 97 हजार 67 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 40 हजार 270 है. सोमवार को देर रात तक छत्तीसगढ़ में 2 हजार 817 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ें- तखतपुर: BMO निखलेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच

प्रदेश में राहत की बात है कि 2 दिन को छोड़कर 3000 और रायपुर में 500 से कम मरीज मिले हैं. एक ओर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो जल्द राहत की उम्मीद है. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि बीते 15 दिन से जांच कम हो रही है, इस वजह से ही केस कम आ रहे हैं. राजधानी सहित प्रदेश के संक्रमण प्रभावित 17 जिलों में सितंबर का अंतिम पखवाड़ा या हफ्ता लॉकडाउन में गुजरा है, लगभग तभी से कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details