बिलासपुर: रतनपुर पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर भी खरा उतर रही है. ऐसा ही नजारा धार्मिक नगरी रतनपुर में देखने को मिला, जहां प्रशिक्षु डीएसपी, थाना प्रभारी ललिता मेहर, एसपीओ और अन्य पुलिस जवानों ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया. वहीं बिना मास्क घूमने वालों के चालान भी काटे गए.
लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित बाजार में व्यवस्था बनाकर व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान रास्ते में एक वृद्ध महिला को नंगे पैर चलते हुए देखकर थाना प्रभारी अपने आप को रोक नहीं पाईं. उन्होंने पहले वृद्धा को बैठाया, फिर दुकान से नई चप्पलें मंगाकर उन्हें पहनाया. साथ ही मास्क पहनाकर कुछ रुपयों की मदद भी की. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को स्टाफ के साथ घर भेजा.
बिलासपुर में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है, हालांकि प्रशासन इसे और बढ़ा सकती है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो बिलासपुर में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों में बदलाव भी किए जा सकते हैं.