छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur crime news रतनपुर पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा, लाखों की नकदी जब्त - bilaspur crime news

bilaspur crime news बिलासपुर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपए नकद भी जब्त किया है.रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई की है.

रतनपुर पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा
रतनपुर पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा

By

Published : Oct 29, 2022, 3:27 PM IST

बिलासपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने कार्यवाई की है. जुआरियों से 1 चादर, 52 पत्ती ताश, बिजली तार,बल्ब नकद 1 लाख 40000रूपए 14 नग स्क्रीन टच मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली था कि करैहापारा रतनपुर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर रेड कार्यवाई के लिए एसीसीयू और थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित की गई.टीम ने मौके पर रेड की कार्यवाई की.


01. वादिर खान पिता राशीद खान उम्र 45 साल
02. निरंकार तंबोली पिता स्व मानिकलाल तंबोली उम्र 40 वर्ष
03. धमेंद्र पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 43 वर्ष
04. जीत्तू पाटले पिता मुन्नालाल पाटले उम्र 32 वर्ष
05. प्रमोद कुमार कहरा पिता स्वर्गीय भरतलाल कहा उम्र 49 वर्ष

06.विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 20 साल
07.लक्ष्मी प्रसाद सारथी पिता अंजोरा राम सारथी उम्र 42 साल
08.संकेत तिवारी पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल
09.गोलू राज पिता गणेश प्रसाद गोड उम्र 28 साल


10. सत्यपाल सोनी पिता आर.पी.सोनी उम्र 38 साल
11.संजय यादव पिता विजय यादव उम्र 36 साल
12. संजय कुमार पिता मानिक लाल सोनी उम्र 45 साल
13. हकीम मोहम्मद पिता सुअराती मोहम्मद उम्र 42 साल सभी निवासी रतनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details