छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा - रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

रतनपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी गांजा बेचने की फिराक में धूम रहा था, जिसकी सूचना पाकर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 3 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

Ratanpur police arrested accused with 3 kg hemp in  bilaspur
गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपी को रतनपुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Jul 10, 2020, 6:46 PM IST

बिलासपुर :गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को रतनपुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में रहने वाला 28 साल का युवक तीन किलो गांजा लेकर अंधियारी पारा गांव पहुंचा था, जहां पर वह ग्राहक तलाश रहा था. इसी दौरान रतनपुर के थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है.

रतनपुर में 3 किलो गांजा जब्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर ने बताया कि भरारी गांव में रहने वाले 28 साल के आशीष कुमार गढेवाल आस-पास के इलाके में गांजा बेचता था. गुरुवार शाम को भी बेलतरा के अंधियारी पारा के आस-पास घूम घूम कर गांजा बेच रहा था, जिसकी सूचना पाकर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ा लिया.

3 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी आशीष कुमार के पास से पुलिस ने 3 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण और धार्मिक इलाका होने की वजह से इस क्षेत्र में गांजे की खपत ज्यादा होती है. इसलिए नशे का कारोबार करने वाले कई लोग इलाके में सक्रिय हैं, जो ओडिशा से गांजा लाकर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं.

जब्त गांजा

पढ़ें:कवर्धा: 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 15 दिनों के भीतर चौथी कार्रवाई

बता दें कि, शुक्रवार को ही यानी 10 जुलाई को कवर्धा जिले की चिल्फी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 21 किलो 500 ग्राम गांजा और एक लग्जरी कार बरामद की गई है. जब्त गांजा और वाहन की कीमत लगभग 8 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details