बिलासपुर:रतनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया. इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद और मोहल्ले के लोग मौजूद रहे.
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन - सीसी रोड का भूमिपूजन
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने सीसी रोड का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
![रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन bhoomi pujan for CC Road construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9073273-thumbnail-3x2-bls.jpg)
राहत: अब रोजाना चलेगी मुंबई-हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 (राजेंद्र प्रसाद वार्ड) रानीपारा में सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई है. घनश्याम रात्रे ने बताया कि यह सीसी रोड डेढ़ सौ मीटर की है. जिसकी स्वीकृत राशि 5 लाख 5 हजार रुपये है. इस रोड के बन जाने से मोहल्ले के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. इस रोड का निर्माण चापी जलाशय के नहर तक किया जाएगा.