छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 जून से खुलेगा रतनपुर महामाया मंदिर, शासन की गाइडलाइन के आधार पर होगें देवी के दर्शन

बिलासपुर कोटा विधानसभा के सबसे प्रचलित रतनपुर महामाया मंदिर को शासन की गाइड लाइन के आधार पर दर्शनार्थियों के लिए कल से खोला जाएगा, जिसकी तैयारी पूर्ण रुप से मंदिर ट्रस्ट ने कर ली है, जिसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शनार्थियों के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं.

ratanpur-mahamaya-temple-will-be-opened-from-june-15
15 जून से खुलेगा रतनपुर महामाया मंदिर

By

Published : Jun 14, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 8:50 PM IST

बिलासपुर : कोटा विधानसभा अंचल के सबसे प्रसिद्ध मंदिर रतनपुर महामाया मंदिर में देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. महामाया मंदिर ट्रस्ट ने 15 जून से मंदिर खोलने का फैसला लिया है, मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.

15 जून से खुलेगा रतनपुर महामाया मंदिर

इस संबंध में महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथालिया ने बताया की महामाया मंदिर में देवी के दर्शन के लिए कल से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें शासन की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए महामाया मंदिर ट्रस्ट ने भी दर्शनार्थियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं.

ऑटोमेटिकसैनिटाइजर मशीन का प्रबंध

उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क के साथ ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा. वहीं प्रवेश से पहले हैंड सेनिटाइज करना पूर्ण रुप से अनिवार्य होगा. हैंड सेनिटाइज करने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की व्यव्स्था की है.

पढ़ें:-CIMS कॉलेज कॉउंसिल की हुई बैठक, विधायक ने स्वास्थ्यकर्मियों का जताया आभार

मंदिर में प्रवेश के पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग

वही दर्शनार्थियों को अपने साथ प्रसाद, फूल और चढ़ावे के लिए कुछ भी लाने की अनुमति नहीं होगी और साथ ही मंदिर में प्रसाद का वितरण भी नहीं होगा. मंदिर की प्रतिमाओं को स्पर्श करने की अनुमति भी नहीं होगी. मंदिर में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा . एक नियमित अंतराल पर मंदिर को सैनिटाइज भी कराया जाएगा. साथ ही मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी.

पढ़ें:-चिटफंड कंपनी का जिन्न निकला बाहर, विपक्ष ने मामले में कांग्रेस सरकार को घेरा

बता दें की ये नियम केवल महामाया मंदिर पर ही नहीं बल्कि ट्रस्ट के द्वारा संचालित अन्य सभी मंदिरों पर भी लागू होगा, जिसमें लखनी देवी मंदिर भी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details