बिलासपुर: शनिवार से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. जिसकी तैयारी महामाया ट्रस्ट ने पूरी कर ली है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जो रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की पूजा अर्चना करते थे, वह इस बार नहीं कर पाएंगे. इसके लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. साथ ही इस बार सोशल मीडिया और एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्त ज्योत का दर्शन करेंगे. 17 से 28 अक्टूबर तक मां महामाया मंदिर के गेट बंद रहेंगे.
महामाया मंदिर में इस बार 21 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं. ज्योति कलश के दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से एक वाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उस वाट्सएप के जरिए भक्त ज्योति कलश के दर्शन कर सकेंगे. वहीं भूले भटके रतनपुर माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एलईडी के जरिए दर्शन कराया जाएगा. इस दौरान जिसने भी ज्योति कलश जलवाया है वह भी एलईडी स्क्रीन के जरिए ज्योत का दर्शन कर सकेंगे.
150 सेवक करेंगे ज्योत की देखरेख
मंदिर में महामाया मंदिर के पुजारी ही इस बार पूजा अर्चना करेंगे. जबकि ट्रस्ट के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सहयोगी मंदिर में व्यवस्था देखेंगे. वही डेढ़ सौ सेवक ज्योति कलश की देखरेख करेंगे.
शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से मां शक्ति की आराधना, जानिए घट और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त