छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

दो अलग-अलग दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने मस्तूरी थाना में लिखित आवेदन देकर अपराध का मामला दर्ज कराया है.

raped in bilaspur
दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 5:44 PM IST

बिलासपुरःमस्तूरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलो में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पेंड्रा का है जिसका नाम योगेश रजक है, और दूसरे का नाम जितेंद्र कुमार है जो कोरिया जिले के डोमनहिल का रहने वाला है.

दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

तीन साल पहले शादी में हुई थी मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि 3 साल पहले रिश्तेदार के यहां शादी में उसकी योगेश रजक से जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होती थी. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखकर शारीरिक संबंध बनाया. वहीं कुछ दिन बाद जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो आरोपी योगेश ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और बातचीत करना भी छोड़ दिया. मस्तूरी थाना पुलिस ने पीड़िता की लिखित आवेदन पर अपराध का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- जशपुरः दो नाबालिग लड़कियों से रेप की कोशिश

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

इस मामले में पीड़िता की पहले शादी हो चुकी थी जिसका तलाक हो चुका था. वहीं पीड़िता की जान पहचान 1 साल पहले आरोपी जितेंद्र कुमार धीवर से हुई जो कोरिया का रहने वाला था. आरोपी पीड़िता से मिलने पर शादी का प्रस्ताव रखा और उसी के घर में करीब 1 महीने से रहने लगा. जिसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी जितेंद्र अपने घर जाने के बाद पीड़िता से फोन पर बातचीत करता था और बीच-बीच में उससे मिलने आता रहता था. वहीं जब लड़की ने शादी की बात की तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय ने जेल में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details