छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शर्मसार रिश्ते: नशीली दवा पिलाकर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम - महिला से रेप

बिलासपुर में एक शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मामा ने रिश्ते को कलंकित कर दिया है. मामा पर उसकी भांजी ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस कलयुगी मामा की तलाश कर रही है.

FIR lodged against maternal uncle in civil line station
सिविल लाइन थाने में मामा के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Aug 30, 2020, 8:19 PM IST

बिलासपुर:सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मामा ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. आरोप है कि, मामा ने अपनी सगी भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामा पर आरोप है कि उसने अपनी भांजी को बेहोशी की दवा पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है.

सिविल लाइन थाने में मामा के खिलाफ FIR दर्ज

कोरबा: पुलिस आरक्षक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक गृहिणी को उसके ही मामा ने बेहोशी की दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के मुताबिक 24 अगस्त को महिला का मामा दिल्ली से शहर पहुंचा था. वह एक निजी होटल में ठहरा हुआ था. जहां उसने महिला को स्कूटी होटल तक लाकर छोड़ने के लिए कहा. महिला स्कूटी लेकर होटल पहुंची, तो मामा उसे अपने कमरे में लेकर गया. जहां पानी में बेहोशी की दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

बलौदाबाजार: पति और जेठ पर गर्भपात कराने और दुष्कर्म करने का आरोप

कलयुगी मामा को तलाश रही पुलिस

पीड़िता ने बताया कि उसे जब होश आया तब आरोपी मामा उसे स्कूटी से घर छोड़कर आ गया. महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़िता के मुताबिक अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही कलयुगी मामा को सिविल लाइन थाना पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details