छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: रेप पीड़िता की मां को कोर्ट से राहत, जेल भेजने वाला थाना प्रभारी निलंबित - Rape victim mother

बिलासपुर में रेप पीड़िता की मां को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. 19 मई को रतनपुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ धरना, प्रदर्शन भी किया था. सोमवार को सोमवार को कोर्ट ने महिला को राहत दी है.

Bilaspur News
रेप पीड़िता की मां को कोर्ट से राहत

By

Published : May 29, 2023, 9:20 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर में रेप पीड़िता की मां के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में कोर्ट ने राहत दी है. बिलासपुर पुलिस ने कमेटी की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया है. रिपोर्ट को मामले की जांच में भी शामिल किया जाएगा. रतनपुर थाना प्रभारी को में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है.

यह है पूरा मामला:रतनपुर में रेप पीड़िता की मां के खिलाफ 19 मई को रतनपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. महिला की तत्काल गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे. लोग पुलिस की इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण और प्लानिंग का हिस्सा बता रहे था. इसके बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस विभाग ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की. टीम ने जांच रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके आधार पर पीड़िता का प्रतिपरीक्षण किया गया. मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने रेप पीड़िता की मां को राहत देते हुए जमानत दे दी है. बीते 9 दिन से रेप पीड़िता की मां जेल में थी.

GPM Rape Case: नाबालिगों के अपहरण के दो अलग अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 6 साल के भाई को डूबने से बचाने नदी में उतरी थी 12 साल की बहन
Bilaspur Viral Video: रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास धड़ल्ले से हुई मुर्गा और शराब की पार्टी, वायरल हो रहा वीडियो

एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को नोटिस:रतनपुर रेप पीड़िता की मां के खिलाफ एफआईआर के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में लापरवाही पर तत्कालीन टीआई कृष्णकांत सिंह निलंबित हुए हैं. वहीं एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को नोटिस जारी किया गया है. जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर एएसपी संतोष सिंह ने कार्रवाई की है. एएसपी के नेतृत्व में एसपी ने जांच टीम गठित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details