बिलासपुर:बिलासपुर जिले की रहने वाली युवती ने 13 मार्च को सिटी कोतवाली पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. आवेदन में उसने बताया कि उसका परियच सकट गांव जिला अलवर, राजस्थान के जगराम सैनी से मल्टीलेवल मार्केट ग्रुप के माध्यम से हुआ था. इसी दौरान युवती को ट्रेनिंग देने के लिए युवक ने राजस्थान बुलाया. यहां से युवती 6 माह की ट्रेनिंग करने के बाद वापस अपने घर आ गयी.
शादी का प्रलोभन देकर किया रेप:इसी दौरान मार्केटिंग के संबंध में जगराम सैनी 2 जनवरी 2022 को राजस्थान से आकर बिलासपुर के एक निजी होटल में रूका था. उसने युवती को फोन कर होटल में बुलाया. उस पर आरोप है की उसने युवती को शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. वहीं युवक जब भी बिलासपुर आता तो वह होटल में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
फोटो मैसेज वायरल करने की देता था धमकी:जब पीड़िता युवती को आरोपी युवक के शादीशुदा होने की जानकारी लगी. तब उसने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया. इस पर आरोपी उसके फोटो और मैसेज को वायरल कर देने की उसे धमकी दिया. आरोपी युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे जान से मारने की भी धमकी देने लगा.
Rape on pretext of marriage: ट्रेनिंग के बहाने राजस्थान बुलाया, फिर शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म - शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
बिलासपुर की युवती को ट्रेनिंग के बहाने राजस्थान बुलाकर उससे दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवती को उसके फोटो और मैसेज वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: Bastar Gang Rape: बस्तर गैंगरेप में 5 आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच जब 11 फरवरी 2023 को युवती अपने किराये के मकान में थी. तब आरोपी वहां पहुंच कर उससे मारपीट किया. इसी दौरान आरोपी ने युवती से जबरन शारीरिक संबंध भी बनाया. जिसके बाद परेशान युवती ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को उसके गांव सकट थाना टैला जिला अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.