बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का केस सामने आया है. नाबालिग किशोरी मूक बधिर बताई जा रही है. किशोरी से दुष्कर्म करने वाला युवक लड़की का रिश्ते में चचेरा भाई है. आरोपी युवक का नाम अजय मिंज है.
आरोपी ने 4 महीने पहले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था. जिसके बाद नाबालिग का गर्भवती हो गई. पीड़िता बचपन से ही कम बोल पाती है. इस कारण किसी को घटना के बारे में पता नहीं चला. कुछ दिन बाद लड़की की तबीयत खराब होने पर पीड़िता के परिजन उसका इलाज कराने गनियारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. तब पता चला कि लड़की गर्भ से है. लोकलाज की भय से पीड़िता के परिजनों ने युवती का गर्भपात करा दिया.