छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Mute minor

बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग मूक-बधिर के मजबूरियों का फायदा उठा आरोपी ने उसे हैवानियत का शिकार बना लिया.

Accused of molesting deaf and dumb
मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी

By

Published : Dec 12, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 3:31 PM IST

बिलासपुरः मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने मासूम मूक बधिर बच्ची की मजबूरियों का फायदा उठाकर अपना शिकार बनाया. पीड़ित बच्ची के परिजनो ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को चंद घंटों में धर दबोचा.

मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी

जिले में इस महीने 5 से भी ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. महिलाओं संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित बच्ची की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली, तो बच्ची ने आप बीती बताई. इसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने फौरन आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इंद्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details