बिलासपुरः मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने मासूम मूक बधिर बच्ची की मजबूरियों का फायदा उठाकर अपना शिकार बनाया. पीड़ित बच्ची के परिजनो ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को चंद घंटों में धर दबोचा.
बिलासपुरः मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Mute minor
बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग मूक-बधिर के मजबूरियों का फायदा उठा आरोपी ने उसे हैवानियत का शिकार बना लिया.
जिले में इस महीने 5 से भी ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. महिलाओं संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित बच्ची की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली, तो बच्ची ने आप बीती बताई. इसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने फौरन आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इंद्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.