छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग को शादी झांसा देकर किया रेप, यूपी से पकड़कर लाई पुलिस - Gaurela cyber cell

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और फिर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया (Rape by pretending to marry a minor in Gaurela)है.

Rape by pretending to marry a minor in Gaurela
गौरेला में नाबालिग को शादी झांसा देकर रेप

By

Published : Jun 21, 2022, 4:42 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगा कर राज्य से बाहर ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Rape by pretending to marry a minor in Gaurela)है.आरोपी ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसाया इसके बाद यूपी के बहराईच ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग को पत्नी की तरह अपने साथ रखा और कई बार दुष्कर्म किया.

कैसे पकड़ाया आरोपी : मामला थाना गौरेला का (Gaurela Pendra Marwahi Police) है. जहां पर दिनांक 30/04/2022 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है. रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्र0 180/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गौरेला की टीम गठित कर मामले में अपहृत बालिका और आरोपी के पतासाजी का निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर ठगी, आरोपी सलाखों के पीछे

साइबर सेल की मदद से गिरफ्तारी :जिसके बाद थाना गौरेला की टीम (Gaurela Police team) ने साइबर सेल (Gaurela cyber cell) की मदद से अपहृत बालिका के लोकेशन की जानकारी ली. जो उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में मिली. पुलिस तत्काल टीम बनाकर आरोपी नरेश राठौर के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद किया. प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details