छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rape accused dies by suicide : रेप के आरोपी ने की खुदकुशी, नाबालिग ने दर्ज की थी शिकायत - Marwahi crime news

मरवाही थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 2 दिन पहले ही मृतक के खिलाफ पास के गांव में रहने वाली स्कूली छात्रा ने राह चलते छेड़छाड़ और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला दर्ज कराया था. आरोपी के खिलाफ पास्को 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा था.

Marwahi Crime news
रेप के आरोपी ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 2, 2023, 4:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही में रेप के आरोपी का शव पेड़ में लटका हुआ मिला है.आरोपी पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.मृतक के खिलाफ नाबालिग ने थाने में छेड़छाड़ और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नाबालिग के मुताबिक आरोपी कई दिनों से उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान एक दिन आरोपी ने मौका पाकर छात्रा को उठाकर जंगल ले गया.इस दौरान उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया .

पीड़िता ने परिवार को बताई थी आपबीती : दुष्कर्म के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं पीड़िता ने गांव पहुंचकर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी. परिवार के लोगों ने जानकारी मिलने पर मरवाही थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस दौरान आरोपी को पता चला कि उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो गया है. लिहाजा वो अपने घर से फरार हो गया था.

आरोपी की तलाश में थी पुलिस :पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों में दबिश दे रही थी. तभी गुरुवार सुबह गांव के जंगल में ग्रामीणों ने आरोपी की पेड़ में लटकी लाश देखी.मामले की जानकारी मरवाही पुलिस को दी गई. नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी के फांसी लगाकर खुदखुशी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

ये भी पढ़ें- गौरेला के सुपारी किलिंग केस में पत्नी समेत आरोपियों को उम्र कैद की सजा


पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं थाना प्रभारी मरवाही लता चौरे ने बताया कि ''मृतक के खिलाफ मरवाही थाने में दो दिन पहले नाबालिग और उसके परिजनों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की शिकायत की थी. जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को और 376 के तहत अपराध दर्ज किया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. उसका शव निमधा गांव के पास जंगल मे फांसी पर लटका मिला है.मामले में शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details