छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GAURELA CRIME NEWS: गौरेला पुलिस ने 4 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार - police arrested the youth accused of rape

गौरेला पुलिस (Gaurela Police) ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के चार घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

police arrested the youth accused of rape
गौरेला पुलिस ने 4 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:35 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला में युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी युवक को महज चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी मुक्कू उर्फ मुकेश रजक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गौरेला पुलिस ने 4 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी युवती पर रखता था गलत नीयत

गौरेला थाने के अंतर्गत रहने वाली युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को बताया कि गुरुवार रात में वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान आरोपी मुक्कू रजक अचानक उसके घर में घुसकर जबरन उसके साथ बलपूर्वक अनाचार किया. घटना के बाद आरोपी भाग गया. वारदात के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी रात को ही अपने पड़ोसियों को और परिजनों को फोन करके बताई. घर में चर्चा करने के बाद परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उपर गलत नियत रखता था. पहले भी कई बार गलत टिप्पणी की थी. लोक-लाज के कारण युवती ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.

Mob lynching: गौरेला से 2 लोग हुए गिरफ्तार, 10 से ज्यादा फरार

बढ़ रही रेप की वारदातें

30 मई को केशकाल धनोरा गांव में पुलिस ने किडनैपिंग और रेप की कोशिश के आरोप में 25 साल के शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने 4 साल की बच्ची का पहले अपहरण किया. फिर उसके साथ रेप की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी धनोरा के जंगलों से हुई है. गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे रविवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

राजधानी में शादी का झांसा देकर रेप

राजधानी के टिकरापारा थाने में गुरुवार की रात पुलिस ने दुष्कर्म का मामला (rape case) दर्ज किया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ टिकरापारा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 साल तक रिलेशनशिप में रहकर आरोपी ने उसका फायदा उठाया. शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात आई तो प्रेमी युवक शादी से मुकर गया.

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details