गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला में युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी युवक को महज चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी मुक्कू उर्फ मुकेश रजक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी युवती पर रखता था गलत नीयत
गौरेला थाने के अंतर्गत रहने वाली युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को बताया कि गुरुवार रात में वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान आरोपी मुक्कू रजक अचानक उसके घर में घुसकर जबरन उसके साथ बलपूर्वक अनाचार किया. घटना के बाद आरोपी भाग गया. वारदात के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी रात को ही अपने पड़ोसियों को और परिजनों को फोन करके बताई. घर में चर्चा करने के बाद परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उपर गलत नियत रखता था. पहले भी कई बार गलत टिप्पणी की थी. लोक-लाज के कारण युवती ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.
Mob lynching: गौरेला से 2 लोग हुए गिरफ्तार, 10 से ज्यादा फरार