छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधीनगर सीट से बीजेपी के रंगानादम विजयी, कांग्रेस के हाइप्रोफाइल कैंडिडेट को हराया - bilaspur election result

गांधीनगर हाइप्रोफाइल सीट से बीजेपी के रंगानादम विजयी रहे.

बीजेपी के रंगानादम विजयी
बीजेपी के रंगानादम विजयी

By

Published : Dec 24, 2019, 9:42 PM IST

बिलासपुर : नगर निगम में कांग्रेस ने 35 वार्डों में जीत दर्ज की. वहीं भाजपा को 30 वार्डों पर जीत मिली है. शहर के 33 नंबर वार्ड से शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर को बीजेपी के रंगानादम ने मात दी है.

गांधीनगर सीट से बीजेपी के रंगानादम विजयी

विजयी प्रत्याशी रंगानादम ने कहा कि निश्चित रूप उनके लिए यह बड़ी जीत है और वो आगे पार्टी के निर्देश पर काम करेंगे.

बता दें कि गांधीनगर सीट से नरेंद्र बोलर एक हाइप्रोफाइल कैंडिडेट के रूप मे जाने जाते थे. उन्हें मेयर कैंडिडेट के रूप में भी देखा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details