गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने भी अब अपने नेताओं को मरवाही भेजना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गुरूवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम मरवाही दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने गोंड आदिवासियों समाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इसके बाद उन्होंने कहा कि मरवाही के विकास के नाम यदि पिछले 3 सालों में जोगी ने विकास नहीं किया है, तो 15 साल सत्ता में रही बीजेपी ने भी मरवाही का विकास क्यों नहीं किया. इस सवाल पर जबाव देते हुए नेताम ने कहा कि मरवाही में हमारा विधायक नहीं था. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण मरवाही का विकास नहीं हुआ. इस दौरान ऋचा जोगी के जाति मामले में उन्होंने कांंग्रेस और जोगी कांग्रेस को नागनाथ और सांपनाथ की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों को भाजपा के लिए घातक बताया और कहा कि कानून अपना काम करेगा हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.