बिलासपुर: बीते कुछ दिनों के जद्दोजहद के बाद बिलासपुर को उसका 10वां महपौर मिल गया है. रामशरण यादव के नाम पर शनिवार को सर्वसम्मति से मुहर लग गई. बता दें कि निगम में 30 पार्षदों की संख्यावाले विपक्ष ने मुकाबले से खुद को बाहर रखा.
शहर में पेयजल और सीवरेज की समस्या को दूर करना पहली जिम्मेदारी: रामशरण यादव - बिलासपुर महापौर
महापौर नियुक्त होने के बाद रामशरण यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने शहर में पानी को लेकर हो रही समस्या को दूर करने की बात कही.
महापौर रामशरण यादव
मेयर निर्वाचित होने के बाद रामशरण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'उनके लिए शहर में सबसे बड़ी चुनौती पेयजल के संकट को दूर करना है. शहर की बहुप्रतीक्षित सीवरेज योजना को अंजाम देना है'.
भाइयों में नाराजगी कैसी: रामशरण
रामशरण यादव ने एक सधे हुए नेता के अंदाज में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके मेयर बनने से उनके साथियों के बीच कहीं कोई नाराजगी नहीं है, वो मेरे भाई हैं फिर नाराजगी कैसी.