छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामदयाल ने पेंड्रा थाने के सामने दिया धरना, पुलिस को दी ये चेतावनी - आंदोलन

पुलिस की लापरवाही से गुस्साएं रामदयाल उइके ने आदिवासी गोंड समाज के साथ मिलकर पेंड्रा थाने के सामने धरना दिया. उइके ने 10 दिनों के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. प्रशासन ने मामले में जल्द से जल्द जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2019, 12:46 PM IST

बिलासपुर: मरवाही के पूर्व विधायक और आदिवासी समाज के अध्यक्ष पहलवान सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था. हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस की लापरवाही से गुस्साएं रामदयाल उइके ने आदिवासी गोंड समाज के साथ मिलकर पेंड्रा थाने के सामने धरना दिया.

रामदयाल ने पेंड्रा थाने के सामने दिया धरना

आरोप है कि दबाव में पुलिस ने दूसरे पक्ष की झूठी शिकायत पर पहलवान सिंह मराबी और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे नाराज होकर उइके ने आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों के साथ शनिवार को पेंड्रा थाने के सामने प्रदर्शन किया. समाज के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
उइके ने 10 दिनों के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. प्रशासन ने मामले में जल्द से जल्द जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि 30 जून को बड़ादेव मंदिर परिसर से आदिवासी समाज की बैठक कर वापस पेंड्रा लौट रहे थे. इसी दौरान उन पर और उनके साथियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details