बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता किया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि "जो परिस्थितियां प्रदेश में हैं, वो स्थिति 15 साल में नहीं हुआ. चार साल भूपेश सरकार के पूरे हो रहे हैं.(Raman Singh targets Bhupesh government) चार साल में लूट, हत्या, बलात्कार के मामलों में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है, छत्तीसगढ़ आर्थिक दिवालियापन की तरफ जा रहा है. bilaspur latest news
"प्रदेश पर 55 हजार करोड़ का है कर्ज": डॉ रमन सिंह ने कहा कि "प्रदेश पर 55 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. प्रदेश में कोयला घोटाला, सीमेंट पर अवैध वसूली, शराब माफिया, लैंड माफिया, रेत माफिया का आतंक है. पटवारी तक का रेट लाखों रुपए हो गया है. बाहर से शूटर आ रहे हैं, हत्या कर रहे हैं. नए नए तरीके से अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार जन हितैषी योजनाएं बंद कर रही है, गरीबों का आवास तक नहीं बन पा रहा है. 36 वायदे कर भूपेश सरकार ने केवल झूठ बोला है. बोनस, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, पेंशन जैसी योजनाओं को खटाई में डाल दिया गया. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी ठगा गया. स्व सहायता समूह के महिलाओं से भी काम छीन लिया गया है.