बिलासपुर: प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ रमन सिंह ने कहा कि "जो परिस्थितियां प्रदेश में हैं उसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है. raman singh bilaspur visit चार साल भूपेश सरकार के पूरे हो रहे हैं. लूट, हत्या, बलात्कार के मामलों में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. raman singh fires on bhupesh baghel छत्तीसगढ आर्थिक दिवालियेपन की तरफ जा रहा है. प्रदेश पर 55 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. jimi kanda issue chhattisgarh प्रदेश में कोयला घोटाला,सीमेंट पर अवैध वसूली,शराब माफिया,लैंड माफिया,रेत माफिया का आतंक है. पटवारी तक का रेट लाखों रुपए हो गया है. बाहर से शूटर आ रहे हैं, हत्या कर रहे हैं. नए- नए तरीके अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार जनहितैषी योजनाएं बंद कर रही हैं. गरीबों का आवास तक नहीं बन पा रहा है. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी ठगा गया है. स्व सहायता समूह के महिलाओं से भी काम छीन लिया गया है." bilaspur news update
भूपेश पर बरसे रमन: 'क्या जिमी कांदा और लाल भाजी को भूपेश बघेल ने पेटेंट कर लिया है'
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह तीन दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर हैं. raman singh bilaspur visit इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. raman singh fires on bhupesh baghel डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रदेश में महत्वपूर्ण योजनाएं बंद हो गई हैं. jimi kanda issue Chhattisgarh 36 वादे कर भूपेश सरकार ने केवल झूठ बोला है. बोनस, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, पेंशन जैसी योजनाओं को खटाई में डाल दिया गया है." bilaspur news update
यह भी पढें: बिलासपुर के त्रिपाठी हत्याकांड के तार रायगढ़ से जुडे, तीन हथियार सप्लायर पकड़े गए
जिमी कांदा पर सियासत:डॉ रमन सिंह ने जिमी कांदा, लालभाजी और भारत जोड़ो यात्रा पर हो रहे सियासत पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या जिमी कांदा और लाल भाजी को भूपेश बघेल ने पेटेंट कर लिया है. जिमी कांदा, लाल भाजी छत्तीसगढ़ में हजारों साल से खा रहे हैं. कोई अकेले भूपेश बघेल ही जिमी कांदा नहीं खाते हैं. हर गांव में, तिहार में, हर छत्तीसगढ़िया के घर जिमी कांदा बनता है. भूपेश बघेल को गलतफहमी है कि सिर्फ वही जिमी कांदा खाते हैं. हजारों साल से गांव गांव में ये बनता है शायद भूपेश बघेल को जानकारी नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का मामला तकनीकी विषय है. आज यदि कोरोना बढ़ रहा है तो पूरे देश में सावधानी बरतनी चाहिए. हमें गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए."