छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर रमन का हमला

बिलासापुर में प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर बीजेपी ने हमलावर रुख अख्तियार किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कोरोना काल में बेजा कब्जा हटाने के फैसले को गलत बताया. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रमन ने कहा कि प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार दोषी है.

press conference of raman singh in bilaspur
रमन सिंह की प्रेसवार्ता

By

Published : Jun 8, 2020, 6:44 PM IST

बिलासपुर:शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर बीजेपी हमलावर है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरना संकट के समय अरपा किनारे मजदूरों की झुग्गियों को तोड़ना ठीक नहीं है. इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 'प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मजदूरों को लाने में भी सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई'.

रमन सिंह का बघेल सरकार पर हमला

वर्चुअल रैली पर भी बोले रमन

पूरे देश में बीजेपी वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने रूपरेखा तैयार कर ली है. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जल्द छत्तीसगढ़ में वर्चुअल रैली होने के संकेत दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से वर्चुअल रैली को सफल बनाया गया, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी इसे सफल करने का उद्देश्य है.

रमन ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

प्रेसवार्ता के दौरान रमन सिंह ने बीते एक साल में धारा 370 हटाने, राम मंदिर मामले में फैसला आने और नागरिकता संशोधन बिल जैसे कई मामलों में सरकार की उपलब्धि को गिनाया और कोरोना काल में बेहतर काम करने की बात कही.

पढ़ें- बिलासपुर: बेजा कब्जा पर प्रशासन का चला बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

बता दें कि तिलक नगर में अरपा नदी के किनारे बेजा कब्जा को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की है. मौके पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. इस मामले में सियासत तेज होती जा रही है. जिसे बीजेपी ने लपक लिया है और बघेल सरकार पर हमला कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details