बिलासपुर:शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर बीजेपी हमलावर है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरना संकट के समय अरपा किनारे मजदूरों की झुग्गियों को तोड़ना ठीक नहीं है. इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 'प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मजदूरों को लाने में भी सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई'.
वर्चुअल रैली पर भी बोले रमन
पूरे देश में बीजेपी वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने रूपरेखा तैयार कर ली है. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जल्द छत्तीसगढ़ में वर्चुअल रैली होने के संकेत दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से वर्चुअल रैली को सफल बनाया गया, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी इसे सफल करने का उद्देश्य है.