बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के नगर पालिका परिषद के युवा, वकील, व्यापारी संगठनों और भाजपा समर्थकों ने रैली निकालकर नागरिक संशोधन कानून का समर्थन किया. यह रैली नगर के मंडी चौक से निकाली गई साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में घुमाया गया.
तखतपुर में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई रैली - Takhatpur latest news
बिलासपुर के तखतपुर के नगर पालिका परिषद में युवाओं, वकीलों और व्यापारी संगठनों ने रैली निकालकर संशोधन कानून का समर्थन किया है.
तखतपुर में नागरिक संसोधन के समर्थन में निकाली गई रैली
पढ़े: SPECIAL: देखिए कमाई के साथ-साथ कितनी फायेदमंद है 'काले चावल' की खेती
रैली में नगर के आयुश, सोहन, कोमल ठाकुर, तखतपुर व्यापारी संघ अध्यक्ष आर ठाकुर, तखतपुर वकील संघ अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों ने नागरिक संशोधन कानून का समर्थन किया है.
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:17 AM IST