बिलासपुर : कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन (Kanan Pendari Zoological Garden) में पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा करने कसम ली गई. कानन के कर्मचारियों ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने प्रण किया है. इस अवसर पर जू की महिला कर्मियों ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर आरती (Trees celebrated the festival of Rakshabandhan in Bilaspur Kanan Pendari) की. पर्यावरण सहित पशु पक्षियों को बचाने आगे बढ़कर कार्य करने आम जनता से अपील की है. रक्षा बंधन का पर्व भाई बहनों के अटूट रिश्तों का प्रतीक माना जाता है. इस पर्व को पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जुलाजिकल गार्डन की महिला कर्मियों ने रक्षा बंधन के पर्व को अनोखे अंदाज में मनाया. महिला कर्मियों ने पेड़ों की आरती कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा. महिला कर्मियों ने रक्षा सूत्र का असल मायने सीखा दिया है. महिला कर्मियों ने पेड़ों को राखी इस लिए बांध है कि इस पेड़ पौधों की वजह से ही पृथ्वी में मानव जीवन संभव हुआ है.
महिला वनकर्मियों ने निभाई रस्म :कानन पेंडारी जुलाजिकल गार्डन में वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ पौधों की रक्षा करने के संदेश को धर्म से जोड़ते हुए रक्षा करने का संदेश दिया. कर्मियों ने हाथों में पूजा की थाल ली. थाल में फूल ,अगरबत्ती,गुलाल, और रक्षा सूत्र रखकर पेड़ों को राखी बांधी. पेड़ों को जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. इनसे ऑक्सीजन तो मिलता ही है साथ ही औषधि और दवाइयां भी मिलती है.