बिलासपुर: शहर में इन दिनों लॉकडाउन को लेकर रक्षा टीम ने मोर्चा संभाल रखा है. बिलासपुर के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद से ही लोग बेपरवाह हो गए हैं और बेवजह घूमना-फिरना कर रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो बिना नंबर की गाड़ियों से इधर-उधर घूम रहे हैं, ऐसे में पुलिस भी सक्रियता से ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए एहतियातन देश में लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसमें सिर्फ बहुत जरूरी काम के लिए ही घरों से निकलने की इजाजत है, लेकिन कई शहर के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं.