बिलासपुर: बिहार के भागलपुर से 7 साल पहले अपने घर से पत्नी और बेटी से बिछड़े एक शख्स को रक्षा टीम ने सही सलामत उसे उसके परिवार से मिला दिया. सात साल बाद भागलपुर जिले के जगशर थाने की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ बिलासपुर अपने पति को खोजते हुए पहुंची थी. जहां रक्षा टीम ने उनकी मदद करते हुए महिला के पति को ढूंढ कर उससे मिलाया.
सात साल बाद मिली जानकारी
बताते है, 7 साल पहले बिहार से महिला का लापता हो गए थे. बहुत खोजबीन के बाद भी लापता शख्स की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. जिसके बाद परिवार के लोग थक हारकर बैठ गए थे, लेकिन इसी बीच परिवार के लोगों को पता चला कि लापता शख्स बिलासपुर में है और उसका एक्सीडेंट हो गया है. महिला अपनी बेटी को उसके पिता से मिलवाना चाहता थी. इसलिए वो अपने पति को खोजते हुए बिलासपुर आ गई, लेकिन महिला को ये नहीं पता चल रहा था कि उसका पति बिलासपुर के किस हॉस्पिटल में भर्ती है.