बिलासपुर: पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ में अपनी संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. आप का फोकस छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूत करने के साथ अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने पर है. इसी कड़ी में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोमवार को बिलासपुर का दौरा किया (Rajya Sabha member Sandeep Pathak on Bilaspur Visit). यहां संदीप पाठक ने रैली और रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. संभाग भर के आप कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.
AAP सांसद संदीप पाठक का छत्तीसगढ़ दौरा हमरा एजेंडा देश को बदलना:इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि, आम आदमी पार्टी का फोकस दिल्ली और पंजाब बदलने के बाद अब छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों पर है. आप पार्टी अब यहां जनता की सेवा करने जा रही है. जहां-जहां जनता का प्यार मिल रहा है, वहां- वहां जनता हमें बुला रही है. हम वहां जा रहे हैं और पूरी मजबूती से वहां चुनाव लड़ रहे हैं. संदीप पाठक ने कहा कि, हमारा फोकस पार्टी विशेष को हराने पर नहीं है. हमारा एजेंडा सिर्फ देश और प्रदेश को बदलना है.जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल ने अच्छे स्कूल, अच्छा अस्पताल, गरीबों को सहूलियत दी है ठीक उसी तरह हमें हर राज्य को बनाना है.
किसान मुद्दे पर करेंगे काम: संदीप पाठक ने कहा कि हमारे लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा अहम नहीं है. छत्तीसगढ़ में बहुत सारे साथी हैं. इतनी जनता है कोई न कोई सही आदमी इसके लिए जरूर निकलेगा. छत्तीसगढ़ की राजनीति में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में दबी हुई है. पूरे छत्तीसगढ़ में माइनिंग, कोल, रेत और ट्रांसफर माफिया सक्रिय है. पूरे 90 विधानसभा में आप पूरी ताकत से लड़ेगी. जैसे दिल्ली, पंजाब में पार्टी ने पूरी जान लगा दी है. ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी जान लगा देंगे. आने वाले समय में हमारा फोकस छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहेगा. सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का मुद्दा है. किसानों को मजबूत करेंगे, किसानों को आसानी से फायदा कैसे पहुंचाएं से उस पर काम करेंगे. अच्छा छत्तीसगढ़ बने उस पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:AAP का मिशन छत्तीसगढ़: आप सांसद संदीप पाठक का छत्तीसगढ़ दौरा, बिलासपुर में करेंगे रोड शो
छत्तीसगढ़िया भाषा में की बात:पंजाब से राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक अविभाजित बिलासपुर जिले के लोरमी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना पूरा इंटरव्यू और भाषण छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ियों का है और छत्तीसगढ़ के लोग यहां राज करेंगे. इससे पहले जो सरकार बनी थी. वह दोनों ही सरकार छत्तीसगढ़िया लोगों को उतना महत्व नहीं दे रही, जितना उन्हें मिलना चाहिए. डॉक्टर संदीप पाठक राज्य के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मिलने को लेकर ज्यादा जोर दे रहे थे. सांसद पाठक ने कहा कि, प्रदेश में स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमरा गई है. रूलिंग पार्टी के नेता आपस में लड़ रहे हैं. ऐसे में राज्य का विकास कैसे होगा.