बिलासपुर : बुधवार को एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर बिलासपुर पहुंची, जिसमें बिलासपुर के लगभग 850 यात्री यात्रा कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद पहली बार शुरू हुई स्पेशल ट्रेन को लेकर लोगों ने सरकार के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिलासपुर स्टेशन पहुंचे लोगों ने स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की, साथ ही की जा रही जांच को लेकर वे संतुष्ट दिखे.
बिलासपुर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस दरअसल, बिलासपुर स्टेशन पहुंचे लोगों की देखरेख के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, रेलवे अधिकारी, भारतीय रेल और जीआरपी के जवान और अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद थे. जगह-जगह स्क्रीनिंग और चेकिंग की व्यवस्था की गई थी, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें.
पढ़ें : दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने जिले, सरकार को कहा धन्यवाद
सुरक्षा-व्यवस्था से खुश दिखे लोग
इन व्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने शासन-प्रशासन की तारीफ की. यात्रियों का कहना था कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह स्क्रीनिंग और चेकिंग की गई, वैसी ही चेकिंग दिल्ली में भी की गई थी. केंद्र सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था पर बखूबी ध्यान दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान लंबी लाइन में लगना पड़ा और घंटों इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन सरकार के इस निर्णय के लोग साथ दिखे. बता दें कि बिलासपुर पहुंचे लोगों के लिए उनके जिले तक पहुंचने के लिए कई बसों की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन के बाहर कई बसें खड़ी दिखीं. सभी यात्रियों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही रवाना किया जाएगा.
लोगों ने केंद्र सरकार की तारीफ की
इस बीच लोगों का झुकाव केंद्र सरकार की तरफ दिखा. लोग मोदी सरकार की तारीफ करते दिखे. वहीं गाजियाबाद से आई हुई महिला शिखा शर्मा ने मोदी सरकार के काम की तारीफ की, साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कसा. महिला ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र ने बहुत अच्छा काम किया है, मैं उन्हें हैट्स ऑफ करती हूं. अगर बीजेपी की जगह कांग्रेस सरकार होती, तो व्यवस्था चरमरा गई होती. महिला ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के भी नारे भी लगाए. उसने कहा कि नेता हो तो मोदी जैसा होना चाहिए.