गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आज फिर दोपहर बाद मौसम में बदलाव का सिलसिला देखने को मिला. जिले के अंदर लगभग 10 दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है. शनिवार के दिन भी ढ़लते ही मौसम ने करवट बदली. तेज हवा गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद सर्दी खांसी बुखार जैसे रोगों का सिलसिला भी शुरु हो गया है.
मौसम ने बदला रंग :अमरकंटक के तराई इलाके में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले 10 दिनों से मौसम का मिजाज बदल जाता है. कभी दोपहर बाद तो कभी शाम ढ़लते ही तेज हवाएं चलने लगती है. इसके साथ ही आसमान काले बादलों से घिर जाता है. कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो जाती है. लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से ऐसा ही मौसम दोपहर बाद बन जाता है. शाम को मौसम कुछ सामान्य रहता है. लेकिन रात होते ही अचानक तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश शुरू हो जाती है.