छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM NEWS : तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसमी बीमारियों का बढ़ा खतरा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पिछले दस दिनों से मौसम अपना रंग बदल रहा है.दिन में चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर बाद तेज बारिश हो जाती है.जिससे मौसम तो ठंडा हो रहा है.लेकिन मौसमी बीमारियां बढ़ रही है.

gaurela pendra marwahi
मौसम ने बदला रंग तेज बारिश और आंधी

By

Published : Apr 29, 2023, 8:12 PM IST

तेज हवाओं के साथ बारिश

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आज फिर दोपहर बाद मौसम में बदलाव का सिलसिला देखने को मिला. जिले के अंदर लगभग 10 दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है. शनिवार के दिन भी ढ़लते ही मौसम ने करवट बदली. तेज हवा गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद सर्दी खांसी बुखार जैसे रोगों का सिलसिला भी शुरु हो गया है.


मौसम ने बदला रंग :अमरकंटक के तराई इलाके में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले 10 दिनों से मौसम का मिजाज बदल जाता है. कभी दोपहर बाद तो कभी शाम ढ़लते ही तेज हवाएं चलने लगती है. इसके साथ ही आसमान काले बादलों से घिर जाता है. कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो जाती है. लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से ऐसा ही मौसम दोपहर बाद बन जाता है. शाम को मौसम कुछ सामान्य रहता है. लेकिन रात होते ही अचानक तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमकर बरसे बदरा

बारिश के बाद बिजली गुल :बारिश के बाद घंटों बिजली गुल रहती है. शनिवार भी मौसम में बदलाव देखा गया. दिनभर चिलचिलाती धूप के बाद अचानक दोपहर में मौसम बदल गया.अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी. मौसम के इस बदलाव से शाम ढ़लते ही पूरे इलाके में गर्मी छूमंतर हो गई. गर्मी के मौसम में इस बदलते मिजाज से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिल रही. वहीं मौसमी बीमारियां भी बढ़ रहीं.अस्पतालों में मौसमी बीमारी से पीड़ित लोग काफी संख्या में अस्पताल पहुच रहे हैं .जिसमें ज्यादातर लोग बच्चे और बुजुर्ग होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details