बिलासपुर:पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में शुक्रवार को बदले मौसम ने भयंकर तबाही मचाई हैं. देर शाम चली तेज हवाओं ने कुछ ही मिनटों में ग्रामीणों के घरों के छप्पर उड़ा दिए. वहीं कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए, जबकि बिजली के बड़ी संख्या में खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जगह-जगह बिजली के टार टूट गए है, जिससे पूरे इलाके में ब्लैक आउट हो गया है. क्षेत्र इन दिनों बहुत परेशानी से गुजर रहा है. बीते 2 महीने से जारी लॉकडाउन के साथ प्राकृतिक आपदा ने मानो सबकुछ नष्ट करने की कसम खा ली हो.
एक ओर हफ्तेभर पहले ही हुए ओलावृष्टि ने उथल-फुथल मचा दिया था, लोगों को बेघर कर दिया था. वहीं ठीक एक हफ्ते बाद पेण्ड्रा विकासखंड के 12 से ज्यादा गांवों में भीषण आंधी ने सैकड़ों मकानों के छप्पर ही उड़ा दिए हैं. 5 मिनट के भंवडर में भारी तबाही मचाई है. वहीं शुक्रवार को सुबह से मौसम खुला हुआ था. दोपहर तक जनजीवन सामान्य रहा, लेकिन शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट ली.
बेमौसम बारिश से भारी तबाही